फोटो: इंस्टाग्राम
17 दिन पहले यानी 5 जुलाई को सना खान ने बेटे को जन्म दिया. मदरहुड पीरियड वह काफी एन्जॉय कर रही हैं.
सना का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. बेटे संग मस्ती करते हुए, कुरान सुनते हुए, कई वीडियोज अपलोड करती रहती हैं.
हाल ही में सना ने अपने ट्रोल्स को जवाब दिया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती नजर आईं कि पीठ पीछे बुराई करना वे बंद कर दें.
सना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- पीठ पीछे बुराई, ट्रोलिंग और निगेटिव कॉमेंट्स करना बंद कर दो और रुक जाओ.
"लोगों के साथ इस तरह करना सही नहीं है. खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दो. अल्लाह हम सभी को गाइड करेंगे."
"जो लोग दूसरों की कमियों को गिनवाते हैं और वो उन्हें हाइलाइट करते हैं, अल्लाह उन्हें दो तकलीफों में डाल देते हैं."
"वह हमेशा गुस्से में रहता है और दूसरा उसे कोई न कोई गम सताया रहता है. मैं यही कहूंगी आप सभी लोगों की अच्छाइयां देखो और मोटिवेट करो."
"खुद पर आप सभी लोग मेहनत करो. लाइफ में सफल हो जाओगे. अपने मन में किसी के लिए बुरी चीज मत रखो."
बता दें कि सना खान एक्टिंग की फील्ड छोड़ चुकी हैं और वह धर्म की राह पर हैं.