1 April 2024
Credit: Social Media
एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने विदेशी पति माइकल संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. श्रीजिता ने पिछले साल जुलाई में माइकल से शादी रचाई थी.
श्रीजिता और माइकल ने पहले तो कोर्ट मैरिज की और फिर विदेश में ही क्रिश्चियन वेडिंग रचाई. शादी के 8 महीने बाद एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपनी रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी.
लेकिन अब क्रिश्चियन वेडिंग और रिसेप्शन के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर अपने दूल्हे राजा संग शादी रचाएंगी. इसका खुलासा खुद श्रीजिता ने किया है.
ईटाइम्स संग बातचीत में श्रीजिता ने दोबारा शादी करने पर कहा- विदेश में क्रिश्चियन वेडिंग के बाद हमारा प्लान इंडियन वेडिंग करने का था. उसी के बाद रिसेप्शन होना था.
लेकिन इंडियन वेडिंग में लगातार हो रही देरी की वजह से मेरी मां ने 24 मार्च को हमारे लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट कर दी.
हालांकि, रिसेप्शन के बावजूद अभी भी हम गोवा में बंगाली रीति-रिवाजों से दोबारा शादी करना चाहते हैं.
हमारा हनीमून भी ठीक से नहीं हो पाया. इसलिए हम इसी साल बंगाली वेडिंग प्लान कर रहे हैं और फिर उसके बाद हम लॉन्ग अवेटेड हनीमून पर जाएंगे.
श्रीजिता आगे बोलीं- मुझे माइकल से बात करने का मुश्किल से वक्त मिलता था. हम ज्यादातर फोन कॉल्स पर ही बात करते हैं.
मैं जब शूट से घर लौटती हूं, तब तक वो सो जाते हैं और सुबह में जब वो काम पर जाते हैं तो मैं नींद में होती हूं. मुझे याद भी नहीं आखिरी बार हमनें कब आमने-सामने बैठकर एक दूसरे से बात की थी.
मैं माइकल के साथ टाइम स्पेंड करना, डेट पर जाना बहुत मिस करती हूं. लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि माइकल बहुत सपोर्टिव हैं.