15 FEB 2025
Credit: Instagram
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ टीवी टाउन के मोस्ट फेमस कपल हैं. सालों से दोनों का रिश्ता अटूट है.
सालों की डेटिंग के बाद इशिता ने साल 2017 में एक्टर वत्सल सेठ से शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद जुलाई 2023 में कपल ने अपने पहले बेटे का वेलकम किया था.
लेकिन अब इशिता अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर फिर से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, वैलेंटाइन डे के मौके पर इशिता ने पति वत्सल सेठ के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की.
एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक डेट की कई तस्वीरें साझा कीं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुम्हें जानते हुए 9 साल हो गए, तुम्हें प्यार करते हुए 8 साल हो गए हैं.
1 लिटिल लव (कपल का बेटा) हमने क्रिएट किया है और जल्द ही हमारा दिल फिर से ग्रो होने वाला है.
इशिता के वेलेंटाइन पोस्ट का कैप्शन देखने के बाद कई फैंस को लगता है कि शायद एक्ट्रेस फिर से प्रेग्नेंट हैं. लोग उनसे कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि क्या उनकी फैमिली में नया मेंबर आने वाला है. कई लोग तो उन्हें बधाई भी देने लगे हैं.
अब इशिता और वत्सल दूसरी बार पेरेंट बनने वाले हैं या नहीं? ये तो वही बता सकते हैं.
इशिता दत्ता की बात करें तो वो टीवी के साथ फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं. फिल्म 'दृश्यम' में वो अजय देवगन की बेटी के रोल में दिखी थीं. वत्सल सेठ को भी फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' से फेम मिला था.