27 JAN 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा डेटिंग को लेकर हेडलाइन्स में रहती हैं.
क्रिस्टल का नाम लंबे समय से गुलाम गौस दीवानी के साथ जुड़ रहा है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं.
अब गुलाम के बर्थडे पर क्रिस्टल ने उनके लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर की है. क्रिस्टल और और गुलाम नाव में बैठे नजर आ रहे हैं.
नाव में बैठकर क्रिस्टल और गुलाम एक दूजे की आंखों में खोकर रोमांटिक अंदाज में गाना गाते हुए भी दिखाई दिए.
दोनों एक दूसरे संग काफी एन्जॉय करते नजर आए. क्रिस्टल और गुलाम की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
क्रिस्टल ने वीडियो के साथ गुलाम के लिए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- दुआ करती हूं कि हमेशा आपके सभी सपने पूरे हो. मेरे लाफ्टर, हैप्पीनेस, एंगर और एडवेंचर के डेली डोज को हैप्पी बर्थडे.
क्रिस्टल के पोस्ट पर उनके फ्रेंड्स भी गुलाम को बर्थडे विश कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारी गुड विशेज दे रहे हैं. क्रिस्टल के पोस्ट के बाद गुलाम गौस दीवानी संग उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो गुलाम गौस दीवानी कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. वो कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं.