23 OCT
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड लुक्स और सिजलिंग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. निया की फोटोज-वीडियोज इंटरनेट पर वायरल रहते हैं.
लेकिन अब निया ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन से इतनी किलर तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
वेकेशन की तस्वीरों में निया पाउडर ब्लू कलर की रिवीलिंग मोनोकनी में नजर आ रही हैं. मोनोकनी में उन्होंने बिंदास होकर अपना फिगर फ्लॉन्ट किया.
ओपन हेयर, न्यूड मेकअप और सनग्लासेस में निया डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस कभी पानी में चिल करती दिखीं तो तभी दोस्तों संग बोट राइड एन्जॉय करती नजर आईं.
निया की बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. फैंस को उनका किलर अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
लेकिन कई यूजर्स निया की रिवीलिंग तस्वीरें देखकर उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपका ड्रेसिंग बहुत ज्यादा खराब है. दूसरे ने लिखा- ये भी क्यों पहना है?
निया के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'जमाई राजा' से खास पहचान मिली. निया आखिरी बार 'लाफ्टर शेफ' शो में दिखी थीं.