इस्लाम के लिए एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, जाकिर नाइक का भाषण सुन हुई इमोशनल? बोली- माफ करो...

7 OCT

Credit: Social Media

पाकिस्तानी एक्ट्रेस यशमा गिल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने इस्लाम की राह पर चलने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. 

एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री?

दरअसल, यशमा ने हाल ही में पाकिस्तान में हुए भारत के वांछित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का एक इवेंट अटेंड किया था.

इवेंट में एक्ट्रेस ने जाकिर नाइक से सवाल करते हुए कहा कि वो अब इस्लामिक तरीके से जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हैं, जिसके बाद कई लोगों को लगा कि उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी है.

जाकिर नाइक के इवेंट में रोते हुए यशमा गिल के वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गए. उनके इंडस्ट्री छोड़ने की खबरें भी आग की तरह पूरे पाकिस्तान में वायरल हो गईं. 

ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बताया है कि उन्होंने इंडस्ट्री नहीं छोड़ी है वो अभी भी एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही हैं. 

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- डॉ. जाकिर नाइक के इवेंट में शामिल होना एक सम्मान की बात है. मुझे उनसे बात करने और वो सवाल पूछने का मौका मिला, जिन चीजों से मैं अपनी स्पिरिचुअल जर्नी में स्ट्रगल कर रही थी. 

जाकिर नाइक से मेरे सवाल को गलत तरीके से लिया गया, क्योंकि उस समय काफी शोर था, माइक भी बार-बार ऑन-ऑफ हो रहा था, जिसकी वजह से ऐसा लगा कि मैंने एक्टिंग इंडस्ट्री छोड़ दी है. 

लेकिन अगर किसी को मेरी वजह से गलतफहमी हुई तो मैं क्लियर करना चाहती हूं कि मैं अभी भी एक्ट्रेस हूं और एक्टिंग में एक्टिव हूं.

मुझे नहीं पता कि फ्यूचर में आगे क्या होगा, लेकिन मैं अभी दीन और दुनिया में बैलेंस ढूंढने की कोशिश कर रही हूं. 

मैं जाकिर नाइक की बातों को बहुत महत्व देती हूं, क्योंकि उनकी वजह से मैं दीन के करीब हो पाई हूं. अगर मेरी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं.

बता दें कि यशमा गिल कुर्बान, कहां हो तुम, हारा दिल, गुस्ताख दिल, तस्वीर समेत कई बड़े शोज में काम कर चुकी हैं.