2 Feb 2025
Credit: Instagram
वाह...बधाई हो! पॉपुलर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद गाबा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं.
मिलिंद गाबा की पत्नी प्रिया बेनीवाल प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने नन्हे मेहमान को जन्म देने वाली हैं. दोनों इस समय काफी ज्यादा खुश हैं.
मिलिंद गाबा ने 1 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक एडोरेबल वीडियो शेयर करके फैंस को गुडन्यूज दी.
वीडियो में मिलिंद और उनकी पत्नी प्रिया गाड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी उनकी पत्नी बैक सीट पर कुछ छूट जाने की तरफ इशारा करती हैं.
तब मिलिंद बेबी सीट को सामने रखते हैं. फिर दोनों हाथ थामकर एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से निहारते हैं. वीडियो के कैप्शन में कपल ने लिखा- हमारा नन्हा जादू आ रहा है. हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे.
सिंगर की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. उर्फी जावेद, युविका चौधरी समेत कई सेलेब्स पेरेंट क्लब में शामिल होने के लिए मिलिंद और प्रिया को ढेरों गुड विशेज दे रहे हैं.
बता दें कि मिलिंद गाबा ने अपनी लेडी लव प्रिया बेनीवाल से साल 2022 में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.
शादी के करीब 3 साल बाद मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं. दोनों को ढेर सारी बधाइयां.