गले में माला-चुनरी ओढ़े भक्ति में लीन एक्ट्रेस, मां कामाख्या के किए दर्शन, Photos

25 JAN 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया स्प्रिचुअल जर्नी पर हैं. वो गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर गईं.

माता रानी के दर पर तमन्ना

तमन्ना के साथ उनका परिवार भी मौजूद था. एक्ट्रेस ने इस विजिट की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.

फोटोज में तमन्ना येलो सलवार सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में माता की चुनरी डाली है.

सिर पर बिंदी और टीका लगाए एक्ट्रेस माता की भक्ति के रंग में दिखीं. तमन्ना एक फोटो में मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए भी दिखती हैं.

एक्ट्रेस को भक्ति भाव में लीन देख फैंस ने रिएक्ट किया है. कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने जय माता दी के नारे लगाए हैं.

माता रानी के दर्शन कर तमन्ना बेहद खुश नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर सुकून देखने को मिलता है.

वर्कफ्रंट पर तमन्ना साउथ की बड़ी एक्ट्रेस हैं, वो हिंदी मूवी और सीरीज में भी काम करती हैं.

एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वो विजय वर्मा को डेट कर रही हैं.