होली पर टॉपलेस हुई 35 साल की एक्ट्रेस, गुलाल लगाकर दिए पोज, हुई ट्रोल

25 March 2024

Credit: Akanksha Puri

मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम  आकांक्षा पुरी होली के खास मौके पर काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं.

ट्रोल हो रही एक्ट्रेस

दरअसल, होली पर आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके फैंस को होली की बधाई दी है. 

लेकिन तस्वीरों में 35 साल की आकांक्षा टॉपलेस नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी बॉडी पर लाल गुलाल लगाया हुआ है, जिसे वो फ्लॉन्ट कर रही हैं.

बालों में पोनीटेल, न्यूड ग्लोइंग मेकअप में आकांक्षा काफी स्टनिंग लग रही हैं.

होली पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करके आकांक्षा ने कैप्शन में लिखा- गुलाल हो तो लाल हो...हैप्पी होली.

लेकिन होली के मौके पर आकांक्षा को टॉपलेस देखकर फैंस उनपर भड़क रहे हैं. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

एक यूजर ने लिखा- ये किस तरह ही होली है? दूसरे ने लिखा- शर्म करो...कम से कम होली के दिन तो ये सब मत करो. 

अन्य यूजर ने लिखा- नॉनसेंस और चीप फोटोज हैं. एक और यूजर ने लिखा- बिना कपड़ों के होली कौन खेलता है?

आकांक्षा पुरी की बात करें तो वो टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. वो स्वयंवर: मीका दी वोटी शो की विनर रह चुकी हैं. 

आकांक्षा बिग बॉस ओटीटी 2 में भी दिखी थीं. इसके अलावा वो सीआईडी, विघ्नहर्ता गणेश शो में पार्वती का रोल प्ले कर चुकी हैं.