35 की उम्र में कुंवारी एक्ट्रेस, अगले 20 साल तक नहीं करना चाहती शादी? बोली- खुश नहीं...

9 NOV 2024

Credit: Instagram

भूमि पेडनेकर 35 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनका शादी का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो बस सही इंसान की तलाश में हैं.

भूमि की शादी

भूमि ने बताया कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने प्यार और रिश्तों के बारे में क्या सीखा है. क्यों पर्सनैलिटी दिखने से ज्यादा मायने रखती है.

भूमि के लिए किसी इंसान में दयालुता होना बेहद जरूरी है. वो बोलीं कि उनके सबसे डीप रिलेशनशिप्स तब रहे जब उनका वजन ज्यादा था.

प्यार और शादी के बारे में बात करते हुए भूमि ने बताया कि उनका मानना ​​है कि प्यार का मतलब सही इंसान को पाना है, न कि किसी टाइमलाइन को पूरा करना. 

उन्होंने कहा, "मेरा मतलब जरूर मैं शादी करूंगी, लेकिन सही व्यक्ति से, क्योंकि मैं अपनी लाइफ में फिर कभी किसी दुखी रिश्ते में नहीं पड़ना चाहती.''

"मुझे किसी भी चीज की जल्दी नहीं है... जब भी ये हो, दस साल बाद, 20 साल बाद या कल भी, ये सही व्यक्ति होना चाहिए."

भूमि ने आगे बताया कि मैं किसी रिश्ते में खुश ना रहूं तो जबरदस्ती उसे निभाने का क्या मतलब है. जब सही वक्त होगा शादी भी हो जाएगी.

"मुझे लगता है कि मेरे कुछ सबसे गहरे और सबसे लंबे रिश्ते तब थे जब मैं एक ओवरवेट लड़की थी. आपके शारीरिक बनावट से बहुत ज्यादा आत्म-सम्मान जुड़ा होता है. 

मेरे पास तब वो सारी चीजें थीं जिनके बारे में मुझे बताया गया था कि मुझे नहीं मिलेंगी... मेरे कुछ खूबसूरत रिश्ते भी थे, और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं एक बेहद कॉन्फिडेंट लड़की थी.