परिणीति चोपड़ा ने मांगा काम, बोलीं- माना पार्टी में नहीं जाती, PR करना नहीं आता मगर...

17 April 2024

Credit: Parineeti Chopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म 'चमकीला' में अमरजोत के किरदार को उन्होंने जिस सच्चाई से निभाया है, उसका हर कोई मुरीद हो गया. 

परिणीति ने मांगा काम...

फिल्म की सक्सेस और लोगों का प्यार देखकर परिणीति काफी इमोशनल नजर आईं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपने कमबैक पर बात की और कहा कि वो कहीं नहीं जा रहीं. 

श्वेता तिवारी 

अब परिणीति ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लोग  'चमकीला' में उन्हें इतना पसंद करेंगे, क्योंकि स्टोरी मेल कैरेक्टर पर बेस्ड थी.

श्वेता तिवारी 

परिणीति बोलीं- मैं उम्मीद करती हूं कि चमकीला से मेरे काम की फिर से अच्छी शुरुआत हो. डायरेक्टर्स फिर से मुझे काम के लिए कॉल करें. 

श्वेता तिवारी 

परिणीति से ये भी पूछा गया कि बीते 10 सालों में उनके करियर का ग्राफ गिरने पर क्या उन्होंने अपनी टीम से इस बारे में बात की?

श्वेता तिवारी 

 इसपर परिणीति ने जवाब दिया- मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ. मैं वही एक्टर हूं, वही चेहरा हूं, वही टैलेंट हूं. लेकिन मुझे लगता है कि मैं गलत एडवाइस लोगों से ले रही थी. 

श्वेता तिवारी 

इसलिए शायद मैंने गलत फैसले लिए. इसके अलावा मेरी एक बड़ी प्रॉब्लम ये है कि मेरा PR काफी खराब है. मैं इस मामले में काफी पीछे हूं. 

श्वेता तिवारी 

मैं सही जगहों पर लंच, डिनर पार्टीज में नहीं जाती हूं, जहां काम को लेकर कई अपॉर्चुनिटीज क्रिएट होती हैं. इन इवेंट्स में नए प्रोजेक्ट्स क्रिएट किए जाते हैं. लेकिन मां वहां मौजूद नहीं होती हूं.

श्वेता तिवारी 

 इसपर एक्ट्रेस से पूछा गया कि ऐसा क्यों है क्या उन्हें उन पार्टीज में जाना पसंद नहीं है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी मर्जी से जीना चाहती हैं. वो काम करना चाहती हैं, लेकिन साथ में परिवार को भी समय देना चाहती हैं.

श्वेता तिवारी 

वो काफी ट्रैवल भी करती हैं. एक दूसरी वजह ये भी है कि वो जिन लोगों के साथ कनेक्ट नहीं कर पाती हैं, उनके साथ जबरदस्ती के रिलेशन नहीं बनातीं. 

श्वेता तिवारी 

परिणीति आगे बोलीं- मैं मानती हूं कि मेरा PR काफी खराब है, लेकिन उम्मीद करती हूं कि चमकीला और इंटरव्यूज के बाद डायरेक्टर्स इस बात को समझें कि मेरा काम अच्छा है. 

श्वेता तिवारी 

मैं उम्मीद करती हूं कि डायरेक्टर्स मुझसे काम के लिए कॉन्टैक्ट करें, क्योंकि अच्छा काम करने के लिए मैं बहुत ज्यादा पैशनेट हूं.

श्वेता तिवारी 

मुझे लगता है कि सच्चे डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स, जिनके लिए टैलेंट और मेहनत मायने रखता है, उन्हें मुझे अच्छा काम ऑफर करना चाहिए.

श्वेता तिवारी