अदिति राव हैदरी ग्लैमर वर्ल्ड का जाना-माना नाम है. हाल ही में उन्हें मुंबई के एक इवेंट में परफॉर्म करते देखा गया था.
एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अदिति ने सिद्धार्थ संग अपना रिलेशन ऑफिशियल किया, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
News18 को दिए इंटरव्यू में अदिति ने अपने रिलेशन पर बात करते हुए कहा- जजमेंट कभी खुशी नहीं देती है. पर मैं उन लोगों में से हूं, जो अंधेरे में भी रोशनी ढूंढ लेती हूं.
माना हमारे आस-पास काफी निगेटिविटी है, लेकिन कुछ पॉजिटिविटी भी है. दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग हैं. कोई दूसरे को जज और ट्रोल करके खुश है. कोई खुद में खुश रहता है.
मैं लाइफ में खुश रहना जानती हूं. चाहती हूं कि अपने आस-पास के लोगों को भी खुश रखूं. अगर कोई ट्रोल करता है, तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मुझे ऐसे लोगों की परवाह भी नहीं.
बता दें कि 21 साल की उम्र में एक्ट्रेस की पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, जिसे उन्होंने काफी सीक्रेट रखा था. 2013 में अदिति-सत्यदीप ने तलाक की खबर कंफर्म करके सबको शॉक कर दिया था.
सिर्फ अदिति ही नहीं सिद्धार्थ की पहली शादी भी सक्सेसफुल नहीं रही थी. 44 साल के सिद्धार्थ की पहली शादी 2003 में हुई थी. 2007 में वो तलाक लेकर अपनी पत्नी से अलग हो गए थे.
पहली रिश्ते में दिल टूटने के बाद अदिति-सिद्धार्थ को एक-दूजे में उनका पार्टनर नजर आया और वो रिलेशनशिप में आ गए.