दीपिका ने शेयर की बेटे की पहली झलक, नन्हे हाथों को चूमती आईं नजर, Photo

21 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बेटे की पहली झलक दिखा दी है. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. 

दीपिका ने दिखाई बेटे की पहली झलक

दीपिका अपने नन्हे मेहमान के छोटे-छोटे हाथों को चूमती दिख रही हैं. बेटा शोएब की गोद में है. 

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा है- रुहान, आप सभी का शुक्रिया, हमारे बेटे को इतनी सारी दुआएं देने के लिए.

फोटो में देखा जा सकता है कि दीपिका और शोएब अपने बेटे को निहार रहे हैं. उसपर प्यार लुटा रहे हैं. 

टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स दीपिका और शोएब को बधाई देने के साथ रेड हार्ट इमोजी बना रहे हैं. 

डिलीवरी के बाद दीपिका ने यह दूसरी पोस्ट की है, वरना वह सोशल मीडिया पर बहुत कम पोस्ट शेयर कर रही हैं. 

हालांकि, दीपिका यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं. बेटे का नाम इन्होंने गलती से रिवील कर दिया था पर फिर बाद में उस वीडियो को डिलीट कर दिया.

शोएब ने जब सही ढंग से बेटे का नाम बताया तो उन्होंने यह भी बताया था कि दीपिका से गलती से नाम रिवील हुआ था. इसलिए वीडियो डिलीट करना पड़ा.

बता दें कि दीपिका ने प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया था. काफी दिनों तक एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती रही थीं.