पहली नजर में इश्क, मंदिर में शादी... 21 की उम्र में T-Series के मालिक की दुल्हन बनी थी एक्ट्रेस

22 Feb 2024

Credit: Divya

गॉर्जियस एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं.

ड्रीमी है दिव्या की लव स्टोरी

दरअसल, दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पति का सरनेम हटा दिया है, जिसके बाद ऐसी चर्चा हुई कि वो पति और टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से अलग हो रही हैं. 

लेकिन T-Series के प्रवक्ता ने दोनों के तलाक को बेबुनियाद बताया. उनका कहना है कि दिव्या खोसला ने पति का सरनेम ज्योतिषीय मान्यताओं के चलते हटाया है. इसका तलाक से लेना-देना नहीं है. उनके फैसले की इज्जत करनी चाहिए.

दिव्या और भूषण कुमार के तलाक की खबर गलत साबित होने पर दोनों के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. दिव्या और भूषण की 19 साल की शादी आज भी अटूट है. शादी के कई सालों बाद भी दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं.

कम ही लोग जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के दौरान हुई थी. दिव्या खोसला को पहली बार देखकर ही उनकी खूबसूरती पर भूषण फिदा हो गए थे.

लेकिन फिर कुछ समय बाद दिव्या ने भूषण कुमार से बात करनी बंद कर दी थी. वो उनके मैसेज का जवाब भी नहीं देती थीं, क्योंकि उनका परिवार काफी कंजर्वेटिव था. 

ऐसे में भूषण ने दिव्या के पूरे परिवार को अपनी बहन की शादी में इनवाइट किया था. बताया जाता है कि दिव्या की फैमिली को भी भूषण कुमार काफी पसंद आए थे और उन्होंने बेटी को उनसे शादी करने के लिए कह दिया था.

एक्ट्रेस ने फिर महज 21 साल की उम्र में भूषण संग शादी रचा ली थी. करोड़पति होते हुए भी भूषण कुमार ने दिव्या संग सादगी से शादी की थी. 

दोनों ने मां वैष्णो देवी के मंदिर में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं. दिव्या-भूषण की शादी को 19 साल हो चुके हैं और उनके बीच का प्यार आज भी बरकरार है. 

कपल का एक बेटा भी है, जिसका जन्म साल 2011 में हुआ था. दोनों ही अपने बेटे के बेहद करीब हैं.