टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने दूसरे उमराह के लिए मदीना और मक्का गई हैं. साऊदी अरेबिया में स्थित ये एक इस्लामिक होली प्लेस है.
वीडियो के जरिए अपना एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए हिना ने बताया कि पहली बार वो उमरा के लिए नहीं गईं. इससे पहले भी जा चुकी हैं.
"पर इतना जरूर है कि उन्होंने इस बार भी इमोशनल, नर्वस और घबराहट भरा अहसास किया है."
हिना ने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो ब्लैक अबाया में नजर आ रही हैं.
हिना ने कहा कि जब आप उमरा करने जाते हैं तो वहां पहुंचकर आप बस रोते हैं. एक छोटे बच्चे की तरह रोते हैं.
"आप मंत्रमुग्ध महसूस करते हैं. आपके लिप्स फ्रीज हो जाते हैं. आपके रोंगटे खड़े होते हैं."
"आपकी नजरें नहीं हटती हैं. आप बस देखते रहते हैं. ये जगह मेरे अंदर बहुत शांति और सब्र देती है."