24 OCT 2024
Credit: Instagram
साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी, उन्हें हाल ही में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.
एक्ट्रेस अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं, वो 36 साल की हो चुकी हैं और शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है.
नित्या ने पूछने पर की वो कब शादी करेंगी या फैमिली से कोई प्रेशर नहीं डालता, बोलीं कि वो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीती हैं.
नित्या ने कहा- मैं अब उस फेज से आगे निकल चुकी हूं, और मुझे नहीं लगता कि किसी को कोई हक है कि मुझे ये बताए कि क्या करना चाहिए.
इस मामले में मेरे माता-पिता ने मेरा बहुत साथ दिया है. उन्होंने मुझे आजादी का अनमोल तोहफा दिया है.
नित्या ने आगे कहा कि- मैं अपनी आजादी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती. वो इसे पूरी तरह समझते हैं.
बता दें, नित्या के अफेयर की भी कई बार अफवाह उड़ चुकी हैं. कहा जाता है कि वो शादीशुदा कन्नड़ एक्टर सुदीप किच्चा संग रिलेशन में थीं.
वहीं एक्ट्रेस का नाम दुलकर सलमान के साथ भी जुड़ा था. दुलकर की पत्नी को जब पता चला तो पिता मामूट्टी ने बीच-बचाव कर ये रिश्ता बचाया था.
नित्या बॉलीवुड फिल्म मिशन मंगल का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने Ala Modalaindi फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.