'5-10 बच्चे चाहती हूं...', दूसरी बार प्रेग्नेंट 36 साल की एक्ट्रेस, बोली- पहले भी...

30 Nov 2024

Credit: Sana Khan

एक्ट्रेस सना खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं. इस बार भी सना यही चाहती हैं कि बेबी हेल्दी हो. 

सना चाहती हैं 10 बच्चे

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले ही सना ने अनाउंस किया कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. पिछले 6-7 महीनों से उन्होंने प्रेग्नेंसी छिपाई हुई थी. 

सना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि मैं दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. मैं अपने तीसरी ट्रायमेस्टर में हूं. इस बार की प्रेग्नेंसी में मेरी बॉडी में काफी बदलाव हुए.

"आपके पति प्रेग्नेंसी में ओवर केयरिंग होते हैं. पहली बार जब मैं मां बनने वाली थी तो जैसे ही डॉक्टर्स ने पहली लेयर कट की तो अनस बेहोश होने वाले थे."

"और फिर बेबी को देखकर वो रोने लगे थे तो मेरा और अनस का वो एक इमोशनल मोमेंट था. मुझे तो और भी बच्चे चाहिए. 5 बच्चे हों, 10 बच्चे हों."

"पहले जमाने के लोग 12-12 बच्चे कर लेते थे. जब इंसान पेरेंट बन जाता है तो उस इंसान की फितरत बदल जाती है. पर जब आप अपने दिमाग को बार-बार ये कहोगे कि मुझे डिप्रेशन हो गया है."

"कहीं न कहीं आप उस चीज को फील करने लगोगे. उस चीज को ओवरकम करने के लिए स्पीरिचुएलिटी को आप बढ़ाएं. मैं बहुत खुश हूं, बेबी के आने को लेकर."

"अल्लाह खैर से इस औलाद को इस दुनिया में लेकर आए. इंशा अल्लाह मैं कोशिश करूंगी कि मैं इस ीचज को हिम्मत से कर पाऊं. थैंक्यू सो मच."