Ms से Mrs बनी एक्ट्रेस, मंडप पर हुई इमोशनल, सामने आई शादी की PHOTOS

27 Oct 2024

Credit: Surbhi Jyoti

टीवी की पॉपुलर सीरियल 'नागिन' और 'कुबूल है' से घर-घर में मशूहर हुईं सुरभि ज्योति की शआदी हो गई है. बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग सात फेरे लेकर ये शादी के बंधन में बंधीं. 

सुमित की हुईं सुरभि

दोनों ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में फेरे लिए. सुरभि अब मिस से मिसेज हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुरभि ने हैवी वर्क मजेंटा और गोल्डन लहंगा पहना है. वहीं, सुमित चिकनकारी कुर्ता और पठानी सलवार में नजर आ रहे हैं. 

दोनों की फेरे लेते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ तस्वीरों में दोनों अपने इस इमोशनल मोमेंट को एन्जॉय करते भी नजर आ रहे हैं. 

फैन्स, सुरभि और सुमित दोनों को शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. इस शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए. सभी के वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर छाए रहे. 

किश्वर मर्चेंट से लेकर ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी भी इस शादी का हिस्सा बने. सुरभि ने अपनी शादी का लहंगा जरूर हैवी पहनना चुना, लेकिन जूलरी काफी मिनिमल रखी. 

गले में हैवी नेकपीस के अलावा उन्होंने हाथों में पिया के नाम का चूड़ा पहना था. मांग टीका से लुक कम्प्लीट किया हुआ था. फैन्स सुरभि और सुमित के लिए बहुत खुश हैं.