Ms से Mrs बनीं तापसी पन्नू, बॉयफ्रेंड संग गुपचुप रचाई शादी, बैडमिंटन खिलाड़ी की बनीं दुल्हन

25 March 2024

input: Sana Farzeen 

वाह...क्या बात है! होली के खास मौके पर बॉलीवुड गलियारों से दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. 

तापसी पन्नू ने की शादी

जी हां, फैंस की फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Mathias Boe संग शादी कर ली है. 

तापसी और मैथियास ने 23 मार्च को उदयपुर में काफी इंटीमेट तरीके से एक दूसरे संग सात फेरे लिए.

तापसी और मैथियास की शादी में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के परिवारवाले और करीबी दोस्त-रिश्तेदार ही शामिल हुए. 

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, तापसी जल्द ही मुंबई में दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के लिए वेडिंग पार्टी होस्ट करेंगी. 

बताया जा रहा है कि तापसी की शादी में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और फेमस प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लन भी शामिल हुए.

कनिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा भी है #MereYaarKiShaadi. हालांकि, उन्होंने पोस्ट में ये रिवील नहीं किया की शादी किसकी है.

'थप्पड़' फिल्म में तापसी संग काम करने वाले एक्टर पावेल गुलाटी ने भी शादी के जश्न से कई तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. 

बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें तापसी और मैथियास की वेडिंग की हैं. कमेंट सेक्शन में कुछ लोग तापसी के बॉयफ्रेंड Mathias Boe को टैग करके शादी की बधाई भी दे रहे हैं. 

बता दें कि तापसी और मैथियास बीते 10 सालों से एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रखा है.

तापसी पन्नू और मैथियास की शादी की खबर सुनकर फैंस तो खुशी से गदगद हो गए हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. 

फैंस अब कपल को दुल्हन-दू्ल्हा के जोड़े में देखने को बेकरार हैं. कपल को शादी की ढेरों बधाई.