18 Feb 2024
फोटो- वरुण धवन
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही पापा बनने वाले हैं. एक्टर के घर नया मेहमान आने वाला है. पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं. ये खुशखबरी वरुण ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैन्स को दी.
फोटो में वरुण, पत्नी नताशा के बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- हम प्रेग्नेंट हैं. आप सबका प्यार और ब्लेसिंग्स हम लोगों को चाहिए.
वरुण और नताशा ने ये फोटो एक रूम में क्लिक कराई है. साथ में उनका पेट डॉग भी नजर आ रहा है.
वरुण, 36 साल के हैं और पापा बनने को लेकर बेहद खुश हैं. नताशा और वरुण की शादी को कुछ हफ्ते पहले ही 3 साल पूरे हुए हैं.
बता दें कि वरुण की जब नताशा से शादी हुई थी तो कई बार उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें मीडिया में आईं, लेकिन हर बार झूठी निकलीं.
अब वरुण ने खुद अफने फैन्स को ये खुशखबरी दी है और सभी को हैरान कर दिया है. एक्टर उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाला बेबी गुडविल लेकर आएगा.
वरुण और नताशा को फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स बधाई दे रहे हैं. सबसे खूबसूरत बधाई अर्जुन कपूर ने दी. कॉमेंट में लिखा- डैडी और मम्मी नंबर 1.