27 OCT
Credit: Instagram
'नागिन' और 'कुबूल है' जैसे सीरियल्स से घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सुरभि अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी से शादी कर रही हैं.
सुरभि और सुमित आज यानी 27 अक्टूबर को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लग्जरी रिजॉर्ट में सात फेरे लेकर एक होने वाले हैं.
ग्रैंड वेडिंग से पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की धूम है. एक्ट्रेस ने अपने हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी लगाई.
सुरभि ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस फोटोज में अपनी मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
हालांकि, सुरभि ने हैवी डिजाइन छोड़कर काफी सिंपल मेहंदी का डिजाइन बनवाया है. सुरभि के साथ उनके होने वाले दूल्हे राजा को भी मेहंदी लगी है.
मेहंदी के फंक्शन में कपल एक दूसरे संग रोमांटिक होता नजर आया. दोनों एक दूसरे की बांहों में रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं.
मेहंदी के फंक्शन में सुरभि अपने दूल्हे राजा संग ट्विनिंग करती दिखाई दीं. दोनों ने एक जैसे कलर का ही आउटफिट पहना.
हैवी मांग टीका और झुमके पहनकर एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया. सुरभि के चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ नजर आ रहा है. सुरभि की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स उन्हें शादी की एडवांस में बधाई दे रहे हैं.
सुरभि और सुमित की बात करें तो दोनों लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सुरभि 'नागिन' और 'कुबूल है' जैसे सीरियल्स समेत कई पंजाबी फिल्में भी कर चुकी हैं. वहीं, सुमित भी पेशे से एक्टर हैं.