पूल में सिंगर संग रोमांटिक हुई ये हसीना, दिखाई अदाएं, कभी मीका सिंह की बनने वाली थी दुल्हन!

4 AUG

Credit: Social Media

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

किसके साथ रोमांटिक हुई एक्ट्रेस?

दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पूल में सिंगर लक्ष्य कपूर संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.

पूल में ब्लू बिकिनी पहने आकांक्षा का किलर और सुपर सिजलिंग अंदाज देखकर फैंस की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. 

आकांक्षा और लक्ष्य को पूल में रोमांटिक होता देखकर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. दोनों की किलर केमिस्ट्री देख फैंस ये पूछ रहे हैं कि क्या दोनों के बीच कोई लव रिलेशन है? लेकिन ऐसा नहीं है. 

बता दें कि आकांक्षा और लक्ष्य का ये वीडियो उनके रोमांटिक सॉन्ग 'हम तुम मिलते हैं तो बरसात होती है...' का BTS क्लिप है, जिसे आकांक्षा ने अब शेयर किया है.

वीडियो क्लिप शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- इससे बाहर नहीं निकल पा रही हूं... 'हम तुम मिलते हैं...' से अपना फेवरेट BTS आपके साथ शेयर कर रही हूं. 

बता दें कि आकांक्षा पुरी 36 साल की हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई है. वो अभी भी अपना मिस्टर राइट ढूंढ रही हैं.

आकांक्षा पुरी अपने बेस्ट फ्रेंड मीका सिंह के स्वयंवर-मीक दी वोटी में नजर आई थीं. वो शो की विनर थीं. हालांकि, दोनों ने शो में शादी नहीं रचाई थी. शो के बाद मीका और आकांक्षा का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका था.   

वर्क फ्रंट की बात करें तो आकांक्षा विघ्नहर्ता गणेश और सीआईडी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.