बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत कब शादी करेंगी? ये सवाल अगर आपके भी जहन में है तो अब इसका जवाब मिल गया है.
Credit: Instagram
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी की प्लानिंग के बारे में बताया. एक्ट्रेस का कहना है कि वो फैमिली पर्सन हैं और जरूर शादी करेंगी.
कंगना ने कहा- हर लड़की शादी और फैमिली होने का सपना देखती है. मैं पूरी तरह से एक फैमिली पर्सन हूं.
परिवार मेरे लिए बहुत जरूरी है. मैं शादी करना चाहती हूं और परिवार बनाना भी. ये 5 साल से पहले हो जाएगा.
कंगना ने ये भी बताया कि वो लव और अरेंज में से कौन सी वेडिंग करना चाहेंगी. एक्ट्रेस ने कहा- ये अच्छा होगा अगर मेरी शादी अरेंज्ड और लव दोनों का मिक्स हो.
कंगना ने अपने पास्ट रिलेशनशिप्स पर भी बात की. वो कहती हैं- जरूरी नहीं आप हमेशा रिलेशनशिप में सक्सेसफुल रहो. एक्ट्रेस के मुताबिक उन्होंने हर रिलेशनशिप को अपना बेस्ट दिया है.
मालूम हो, कंगना का नाम आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन संग जुड़ा था. ऋतिक संग उनके रिश्ते पर बड़ी कंट्रोवर्सी हुई थी.
वर्कफ्रंट पर कंगना की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसमें वो फाइटर पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आएंगी.
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में एमरजेंसी शामिल है. इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं.