36 साल की इस हसीना ने छोड़ी इंडस्ट्री, एक्टिंग को कहा बाय-बाय? बोली- पैसों के लिए...

19 JAN

Credit: Instagram

36 साल की एक्ट्रेस, मॉडल और 'बिग बॉस सीजन 9' में नजर आ चुकीं मंदाना करीमी अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाती जाती हैं. मंदाना कई फिल्मों में अपने सिजलिंग अंदाज से फैंस को क्रेजी कर चुकी हैं. 

एक्ट्रेस ने छोड़ा शोबिज?

लेकिन अब नेम-फेम कमाने के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग और शोबिज छोड़ने का ऐलान किया है. वो एक्टिंग छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बना रही हैं.

मंदाना करीमी ने HT को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं बहुत छोटी उम्र में मॉडल बन गई थी, क्योंकि मुझे खुद को सपोर्ट करना था. लेकिन मुझे हमेशा इस बात की कमी खलती थी कि मैं वापस स्कूल नहीं जा सकती थी. 

Credit: Credit name

मंदाना ने आगे बताया- मेरे दोस्त की एक इंटीरियर डिजाइन फर्म है. उसने मुझसे पूछा था कि क्या मैं देखना चाहती हूं कि वो लोग क्या काम करते हैं. जब मैंने इस फील्ड में कदम रखा और इसके बारे में जानने-समझने की कोशिश की तो मुझे वाकई मजा आने लगा.

Credit: Credit name

मंदाना करीमी ने बताया कि वो इंटीरियर डिजाइनर की पढ़ाई करने के बाद से इस फिल्ड में एक्टिव हैं. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में एक साल का कोर्स किया है. वो कई इंस्टीट्यूट्स में बतौर विजिटिंग प्रोफेसर भी काम कर रही हैं. 

Credit: Credit name

बॉलीवुड में अपनी जर्नी पर बात करते हुए मंदाना ने कहा- एक्टिंग एक ऐसी जॉब थी, जिसे मैंने कभी पसंद नहीं किया और ना ही इंडस्ट्री मुझे पसंद आई.

Credit: Credit name

हालांकि, मैंने जो वक्त यहां गुजारा उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. लेकिन वो ऐसी चीज नहीं थी, जो मैं करना चाहती थी या जिसके लिए मैं क्रेजी थी. 

Credit: Credit name

बता दें कि पैसों की कमी होने के बावजूद  मंदाना ने अपनी पढ़ाई और इंटीरियर डिजाइनिंग प्रोजेक्ट्स और इवेंट्स पर फोकस करने के लिए मॉडलिंग और एक्टिंग ऑफर्स लेने बंद कर दिए.

Credit: Credit name

इस बारे में बात करते हुए मंदाना बोलीं- पैसों को मना करना मुश्किल होता है. लेकिन अभी भी मेरे कई कास्टिंग डायरेक्टर्स दोस्त हैं, जो ऑडिशन्स के लिए मुझे कॉल करते हैं. पर मुझे उन्हें मना करना पड़ता है. कहना पड़ता है कि मैं ज्यादा समय नहीं दे सकती. 

Credit: Credit name

मंदाना ने कहा कि वो अपने नए लाइफस्टाइल को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मैं अब ऑफिस में अपना काम खत्म करती हूं और फिर घर आकर स्कूल जाती हूं. मेरी लाइफ बहुत ज्यादा बदल गई है. लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है. 

Credit: Credit name