1 NOV
Credit: Instagram
मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस ने 27 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग शादी रचाई है.
एक्ट्रेस ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लग्जरी रिजॉर्ट में सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की. सुरभि की शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई.
शादी के 4 दिन बाद दिवाली के खास मौके पर सुरभि की पहली रसोई की रस्म हुई. ससुराल में अपनी पहली रसोई में एक्ट्रेस ने हलवा बनाया.
एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई की तस्वीरें फैंस संग भी शेयर की हैं. फोटोज में सुरभि किचन में हलवा बनाती नजर आ रही हैं.
वहीं, सुरभि के पति सुमित दूर से अपनी नई नवेली दुल्हनिया को निहारते नजर आए. पहली रसोई के दौरान न्यूलीवेड कपल एक दूजे के प्यार में डूबा दिखा.
पहली रसोई के दौरान सुरभि अनारकली सूट में काफी स्टनिंग लगीं. उन्होंने रेड चूड़ा और मंगलसूत्र पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं, सुरभि के पति जींस और शर्ट में कैजुअल लुक में नजर आए. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे.
सोशल मीडिया पर सुरभि की पहली रसोई की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. फैंस न्यूलीवेड कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.