22 OCT
Credit: Social Media
'नागिन' फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द ही मिस से मिसेज बनने वाली हैं. चर्चा है कि एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग शादी करने जा रही हैं.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरभि और सुमित इसी महीने 27 अक्टूबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए दो से एक होने वाले हैं. दोनों की शादी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लग्जरी रिजॉर्ट में होगी.
सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि सुरभि और सुमित थोड़े अलग स्टाइल में शादी करेंगे, जिसमें शादी की सभी रस्में ईको फ्रेंडली होंगी, ताकि इनवायरमेंट पर बुरा असर न पड़े.
सुरभि और सुमित की शादी की खबर सामने आते ही फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं. हर कोई अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को दुल्हन के जोड़े में देखने को बेकरार है. हालांकि, कपल ने अब तक अपनी शादी कंफर्म नहीं की है.
बता दें कि सुरभि अपने बॉयफ्रेंड सुमित से पहले इसी साल मार्च में शादी करने वाली थीं. लेकिन तैयारी पूरी ना होने और पसंद का वेडिंग वेन्यू ना मिल पाने की वजह से कपल ने शादी पोस्टपोन कर दी थी.
सुरभि पहले राजस्थान में शादी रचाना चाहती थीं. लेकिन इस बार कपल ने शादी के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क चुना है, जो अपने आप में ही काफी खास है.
सुरभि और सुमित की बात करें तो दोनों लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सुरभि को एक्ट्रेस के तौर पर पहचान 'कुबूल है' और 'नागिन 3' से मिली.
टीवी शोज के अलावा सुरभि पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वहीं उनके मंगेतर सुमित सुरी भी एक एक्टर हैं. सुमित ने कई फिल्मों और वेब शो में काम किया है.