16 Feb 2024
Credit: Yogen Shah
हिंदी सिनेमा में कई एक्ट्रेसेस हैं, जो आज ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना चुकी हैं. वो एक्ट्रेसेस जो कभी लोगों का क्रश हुआ करती थीं, आज उन्हें पहचानना मुश्किल होता है. इन्हीं एक्ट्रेसेस में से टार्जन गर्ल आयशा टाकिया भी हैं.
37 साल की आयशा ने महज 13 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. टीवी विज्ञापन और मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद उन्होंने टार्जन: द वंडर कार से बॉलीवुड में कदम रखा था.
एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिलों में उतर गई थीं. उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया था. अपने एक्टिंग करियर में लगभग उन्होंने 21 फिल्मों में काम किया होगा.
आयशा ग्लैमर वर्ल्ड में दौलत और शोहरत कमा रही थीं. तभी उन्होंने 23 की उम्र में बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी रचा कर घसा बसा लिया. शादी के बाद एक्ट्रेस एक बेटे की मां हैं.
शादी और बच्चे होने के बाद आयशा लाइमलाइट से दूरी बना चुकी हैं. काफी वक्त बाद शुक्रवार को उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
एक्ट्रेस सूट में थीं और चेहरे पर मास्क लगा हुआ था, जिससे उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल रहा. लेकिन जब उन्होंने मास्क हटाकर फोटो खिंचवाई, तो लोग उन्हें देखकर दंग रह गए.
उनका वजन पहले से बढ़ गया है. चेहरे पर सूजन सी दिखती है. आयशा को देखकर यकीन नहीं होता कि वो महज 37 की उम्र में इतना बदल सकती हैं.
एक्ट्रेस को देखकर एक फैन ने कहा- पहले कितनी खूबसूरत थीं. अन्य फैन ने लिखा- ये क्या से क्या हो गईं. दूसरे फैन ने लिखा- इसलिए कुदरत के साथ मत खेलो. कई फैंस ने लिखा- यह तो बहुत ही खराब लगने लगी.
एक यूजर ने लिखा कि सोचा नहीं था ये ऐसी हो जाएंगी. अब आयशा के बदले लुक की वजह बढ़ती उम्र है या फिर सर्जरी, ये सच वही बता सकती हैं.