शादी से उठा भरोसा, 37 की उम्र में सिंगल है एक्ट्रेस, बोलीं- 3 महीने साथ रहते हैं फिर...

14 JUNE

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान 37 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी करने का कोई मन नहीं बनाया है. 

जरीन को नहीं करनी शादी

जरीन का शादी से भरोसा उठ चुका है, उनका मानना है कि आजकल लोग प्रेशर में आकर मैरिज करते हैं फिर तीन महीने बाद अलग हो जाते हैं.

आजतक को दिए इंटरव्यू में जरीन बोलीं- मैं इस रेस में नहीं हूं. जिस तरह से सब एक्टर्स शादी कर रहे हैं. पता नहीं सच में कर रहे हैं या प्रेशर में कर रहे हैं. 

मैं कंपैनियनशिप में भरोसा रखती हूं. दो लोग साथ में रहें खुश रहें. आजकल का जो जमाना है तीन महीने साथ रहते हैं फिर लड़ाई होती है और रिश्ता टूट जाता है. 

मैं ऐसी चीजों में यकीन नहीं करती. मैं ताउम्र साथ रहने वाले प्यार पर भरोसा करती हूं. जैसे हमारे ग्रैंड पेरेंट्स के रिलेशन थे.

वो प्यार करते थे, झगड़ा करते थे, फिर भी जिंदगीभर साथ रहना चाहते थे. रिश्ता खत्म नहीं करते थे. अभी लगता है लोगों में धैर्य खत्म हो गया है. 

रिलेशनशिप में एफर्ट नहीं डालना चाहते. ये अभी का जमाना है ऐसा, लोगों का लाइफ में इतना स्ट्रेस चल रहा है कि रिलेशन पर एफर्ट नहीं डालते. 

मुझे नाना, दादा के टाइम जैसा रिलेशनशिप चाहिए. जब तो वो नहीं मिलेगा मैं शादी नहीं करूंगी. मुझे अभी तक वैसा कोई नहीं मिला है.

वर्कफ्रंट: जरीन खान ने सलमान खान की वीर फिल्म से डेब्यू किया था. वो जल्द ही तमिल फिल्म करीकलन में नजर आएंगी.