30 Nov 2024
Credit: Sherlyn Chopra
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा टीवी और फिल्म, दोनों ही इंडस्ट्री से दूर हैं. पर्दे से गायब नजर आती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं.
शर्लिन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो मां बनना चाहती हैं, लेकिन नहीं बन पाएंगी.
शर्लिन ने कहा- मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकूंगी. क्योंकि प्रेग्नेंसी मां और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा हो सकती है. कुछ ऐसी दिक्कतें हैं, जिनकी वजह से मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हूं.
"फिर मेरे पास विकल्प कौन-कौन से हैं. जो भी विकल्प हमारे देश में मौजूद हैं, वो मैं एक्स्प्लोर करना चाहूंगी और मां बनना चाहूंगी."
"मैं चाहूंगी कि मेरे कम से कम 3-4 बच्चे तो हो ही. मैंने तो नाम भी सोचे हुए हैं. मैं चाहती हूं कि सारे बेबीज के नाम A लेटर से शुरू हों."
"इसके पीछे भी एक वजह है जो मैं जल्द बताऊंगी, रिवील करूंगी. मैं जब-जब बच्चों के बारे में सोचती हूं तो एक अजीब सी खुशी महसूस करती हूं."
"मैं उनके आने से पहले इतनी खुशी महसूस कर रही हूं तो सोचिए, उनके आने के बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. मैं काम करती रहूंगी. बेबीज को भी साथ लेकर चलूंगी."