19 JULY
Credit: Instagram
बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफिल और क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर क्या वाकई में शादी कर रही हैं? इस सवाल का जवाब हर फैन जानना चाहता है.
दरअसल, श्रद्धा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी शादी से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया.
श्रद्धा ने बड़े ही मजेदार तरीके से बताया कि वो कब दुल्हन बनने वाली हैं, जिसे सुनकर सब खूब तालियां बजाते दिखे.
श्रद्धा हाउस ऑफ मसाबा की डिजाइन्ड लाल साड़ी में सज-धज कर आई थीं. वो किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं. इस साड़ी की कीमत 23 हजार के लगभग है.
उनसे पूछा गया कि वो कब दुल्हन बनने वाली हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस बोलीं- वो स्त्री है उसका जब मन करेगा वो दुल्हन बन जाएगी.
श्रद्धा का जवाब सुन वहां बैठा हर कोई ताली बजाता और सीटियां मारता सुनाई पड़ा.
बता दें, श्रद्धा से ये सवाल अक्सर ही पूछा जा रहा है. एक्ट्रेस रिलेशनशिप में हैं, वो राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं.
कुछ वक्त पहले ही श्रद्धा ने राहुल संग एक कोजी फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप को हरी झंडी दिखाई थी.
इसके बाद से ही फैंस उनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का वेट कर रहे हैं. और जानना चाहते हैं कि 37 साल की श्रद्धा कब दुल्हन बनेंगी!