31 JULY
Credit: Instagram
सलमान खान के साथ वीर फिल्म से डेब्यू करने वालीं जरीन खान 37 की उम्र में सिंगल हैं. वो शादी नहीं करना चाहती हैं.
इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि रिश्ते नहीं आते. और साथ ही कहा कि उन्हें शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप पसंद नहीं है.
भारती सिंह के पॉडकास्ट में जरीन ने कहा- मुझे शादी नहीं करनी. बैकग्राउंड में कोई रिश्ते आते होंगे तो पता नहीं मेरे मुंह पर तो नहीं आते.
आयरनी ऑफ लाइफ है कि मैं शादी करना ही नहीं चाहती, आप इसे बैगेज कह सकते हो या कुछ और. जो भी ये चल रहा है कि तीन महीने में शादी टूट गई.
मतलब जिस तरह से खाना घर पर बुलाते हो स्वाइप कर, तो उस तरह से स्वाइप कर के इंसान भी घर पर बुला रहे हैं.
तो बहुत अजीब जमाना चल रहा है. मुझे मेरे नाना-नानी, दादा-दादी की जो लव स्टोरी थी, जो मरने तक साथ रहे वो चाहिए. वो आज के जमाने में मुश्किल है.
जरीन ने आगे कहा- प्रेशर तब आता है जब मम्मी किसी और की शादी देख लेती तो बोलती हैं कि कर लो, घर पर लोग आते हैं. नाचते गाते हैं, अच्छा लगता है.
तो मैं कहती हूं ऐसे ही बुलाकर नचवा लो, मैं खुश अच्छी नहीं लग रही आपको. बाद का वैसे बाद में देखा जाएगा, पर अभी तो नहीं करनी.
जरीन ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि वीर फिल्म करने के बाद उन्हें कोई काम नहीं मिला था. उन्हें कटरीना कैफ से कम्पैरिजन का भी नुकसान झेलना पड़ा है.