13 की उम्र में लगी ड्रग्स की लत, उजड़ी जिंदगी-बिखरे रिश्ते, एक्टर को है पछतावा, बोला- मेरी परवरिश...

10 NOV

Credit: Instagram

एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली. पर्सनल लाइफ में भी एक्टर ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.

एक्टर का खुलासा

अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें छोटी उम्र में ही ड्रग्स की लत लग गई थी, जिससे उनकी जिंदगी पर काफी गहरा असर पड़ा. 

प्रतीक ने कहा- 100 पर्सेंट ड्रग्स की वजह से मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर काफी असर पड़ा. कई सालों से मैं इस बारे में बात कर रहा हूं, लेकिन अब ये स्टोरी खत्म हो चुकी है. हम आगे बढ़ चुके हैं. 

एक्टर ने आगे कहा- मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लोगों को लगता है कि 'ओह ये फिल्म इंडस्ट्री में आ गया है. इसको फेम और पैसा मिला तो इसने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया.' 

लेकिन ये सच नहीं है. मैं जब 13 साल का था, तभी मेरे ड्रग्स की शुरुआत हो गई थी, मुझे लगता है कि मेरे 12 साल के होने से पहले ही. 

मेरे ड्रग्स लेने की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री की वजह से नहीं हुई. दुर्भाग्य से मेरी परवरिश अलग तरह से हुई है. मेरे परिवार की स्थिति थोड़ी अलग थी. 

इसलिए मैंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था.  ऐसा नहीं है कि फिल्मों में मिले फेम और पैसे की वजह से मैं ड्रग्स लेने लगा. 

प्रतीक आगे बोले- हां, ये मुझे अभी भी अफेक्ट करता है, खासकर रिलेशनशिप में. ड्रग्स ट्रॉमा से जुड़ा हुआ है. जब तक ट्रॉमा खत्म नहीं होगा तब तक ये रिश्तों और लाइफ की बाकी चीजों पर भी असर डालेगा. 

लेकिन एक समय ऐसा आता है जब आपको चीजे सही करने के लिए काम करना होता है और मैं ये बीते कई सालों से कर रहा हूं.

मेरी मंगेतर प्रिया बनर्जी मुझे कई तरह से ठीक होने में मदद कर रही है. हम दूसरे की आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं. 

प्रतीक बब्बर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' में खास अंदाज में दिखेंगे.