23 DEC 2024
Credit: Instagram
बधाई हो! साल 2024 खत्म होने से पहले फेमस कोरियोग्राफर मुदस्सर खान की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. मुदस्सर पिता बन गए हैं.
मुदस्सर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करके फैंस को पिता बनने की गुड न्यूज दी है.
मुदस्सर ने बताया कि उनकी पत्नी रिया किशनचंदानी ने बेटी को जन्म दिया है. नन्ही राजकुमारी के पेरेंट्स बनकर मुदस्सर और रिया दोनों ही बेहद खुश हैं.
मुदस्सर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मैं हम दोनों की फैमिली और दोस्तों का उनकी दुआओं और ब्लेसिंग्स के लिए शुक्रगुजार हूं.
पिता बनने पर मुदस्सर खान को दोस्तों, रिश्तेदारों और फैंस से खूब बधाइयां मिल रही हैं. फैंस कपल की नन्ही बेटी को भी अपना खूब प्यार दे रहे हैं.
मुदस्सर खान की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 2023 में रिया किशनचंदानी से शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद ही कपल के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है.
बता दें कि मुदस्सर खान के वेडिंग रिस्पेशन में सलमान खान भी स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे. मुदस्सर की शादी से सलमान खान के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे.
मुदस्सर, सलमान संग काम भी कर चुके हैं. उन्होंने सलमान की फिल्म दबंग का 'हमका पीनी है' गाना कोरियोग्राफ किया था. इसके अलावा वो रेडी और बॉडीगार्ड फिल्म के गाने भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं.