13 NOV 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
समांथा रुथ प्रभु इस समय साउथ इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी अपने काम को लेकर काफी चर्चा में हैं. लोग उनके काम को पसंद कर रहे हैं.
काम के अलावा समांथा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही. उनकी शादी नागा चैतन्य के साथ हुई थी जो चार साल बाद टूट गई.
समांथा के लिए वो पल काफी मुश्किल भरा रहा था. वो बीमारियों से घिर गईं, क्योंकि शादी एक ऐसा बंधन है जो अगर टूट जाए तो पूरी जिंदगी दिल में कांटे की तरह चुभता है.
ऐसे में समांथा को मां बनने का भी सुख नहीं मिल पाया जो हर औरत का ख्वाब होता है. हाल ही में उन्होंने अपने खुद के बच्चे की ख्वाहिश को लेकर बात की.
एक इंटरव्यू में समांथा ने कहा है कि वो काफी स्ट्रॉन्ग वुमन हैं, लेकिन एक चीज जो उन्हें कमजोर बनाती है वो है उनकी मां बनने की चाह.
समांथा ने कहा, 'डिवोर्स के बाद मुझे नहीं लगता है कि अभी कोई देर हुई है. मेरा अभी भी ये सपना है कि मैं मां बनूं. ये मेरा हमेशा से सपना रहा है और ये काफी खूबसूरत पल होता है.'
समांथा ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'मैं मां बनने के लिए तैयार हूं. लोग कभी-कभी उम्र का सोचते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जीवन में ऐसा कोई टाइम होता है जब आप मां ना बन सको.'
समांथा और नागा चैतन्य का डिवोर्स साल 2021 में हुआ था जिसके बाद अब दोनों अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ गए हैं. जहां नागा चैतन्य साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी करने जा रहे हैं.
तो वहीं समांथा अपनी सिंगल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. बात करें समांथा के प्रोजेक्ट्स की तो हाल ही में उन्हें वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' वेब सीरीज में देखा गया था.