5 Aug
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर हेडलाइंस में हैं. ऐसी चर्चा है कि श्रद्धा का बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग ब्रेकअप हो गया है.
नई रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर ने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. श्रद्धा की लिस्ट में राहुल मोदी का नाम नहीं आ रहा.
ये भी कहा जा रहा है कि श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड राहुल के साथ उनकी बहन, पेट डॉग और प्रोडक्शन हाउस के इंस्टा हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया है.
हालांकि, राहुल अभी भी श्रद्धा कपूर को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं.
ऐसे में दोनों के रिश्ते को लेकर फैंस कंफ्यूजन में हैं. दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने भी तूल पकड़ लिया है.
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म 'स्त्री-2' के लिए प्रमोशनल एक्ट भी हो सकता है.
हालांकि, दोनों के रिश्ते का सच क्या है इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है, क्योंकि श्रद्धा और राहुल में से किसी ने भी ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
श्रद्धा और राहुल के रिश्ते की बात करें तो एक्ट्रेस ने करीब एक महीने पहले जून 2024 में ही अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया था.
एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड राहुल संग तस्वीर शेयर करके लिखा था- दिल रख ले नींद तो वापस दे दे यार. इसके अलावा वो राहुल के इनिशियल्स R का पेंडेंट भी फ्लॉन्ट करती दिखी थीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल मोदी 34 साल के हैं, जबकि श्रद्धा उनसे तीन साल बड़ी हैं. एक्ट्रेस 37 साल की हैं. पेशे से राहुल मोदी एक फेमस फिल्म राइटर हैं.