राजघराने से एक्ट्रेस-छोड़ी इंडस्ट्री, शादी के 7 साल बाद देगी गुडन्यूज? PHOTOS

1 Dec 2024

Credit: Sagarika Ghatge

फिल्म 'चक दे इंडिया' से सागरिका घाटगे ने डेब्यू किया था. शाहरुख खान संग पहली फिल्म की थी, जिसके बाद ही इन्हें काफी पॉपलैरिटी हासिल हुई थी.

खुशखबरी देंगी सागरिका?

दर्शकों के दिलों पर अपनी सादगी और खूबसूरती से छाप छोड़ी थी. इसके बाद सागरिका 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आईं. 

साल 2017 में सागरिका ने पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से शादी की. शादीशुदा लाइफ में सागरिका काफी खुश हैं. अक्सर ही एक्ट्रेस, जहीर के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करती नजर आती हैं.

हाल ही में सागरिका ने सोशल मीडिया पर ब्लू हैवी फिटेड गाउन में जहीर संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका बेबी बंप नजर आया. 

ऐसा हमारा नहीं, बल्कि यूजर्स का कहना है. फोटोज को देखकर यूजर पूछ रहे हैं कि क्या ये प्रेग्नेंट हैं? गुडन्यूज जल्दी देने वाली हैं?

बता दें कि सागरिका ने शादी के बाद फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली. शोबिज से दूर परिवार संग खुशी से जिंदगी बिता रही हैं. ये राजघराने से ताल्लुक रखती हैं.

सागरिका की दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थीं. कुछ ही दिनों पहले सागरिका और जहीर ने अपनी शादी की 7वीं सालगिराह मनाई है.