'तारक मेहता' के सेट पर एक और एक्ट्रेस संग हुआ कास्टिंग काउच? सालों बाद बताया सच

31 Mar 2024

Credit: Instagram 

'शरारत', ‘सास बिना ससुराल', 'जिनी और जुजू' और 'बा बहू और बेबी' जैसे शोज में काम करने वाली सिंपल कौर पिछले दो साल से किसी शो में नजर नहीं आई हैं.

एक्ट्रेस ने झेला कास्टिंग काउच

Times Now को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने काम को लेकर कई सारी बातें शेयर की. उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो पर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. 

कुछ साल पहले एक्ट्रेस ने शो में दो महीने के लिए गुलाबो का रोल अदा किया था. जेनिफर मिस्त्री के केस के बारे में बात करते हुए उनसे पूछा गया- क्या उन्होंने भी वहां कास्टिंग काउच झेला है?

इस पर उन्होंने कहा- मैंने कश्मीरी कैरेक्टर निभाया था. मैं शो में वो चीजें लेकर आई, जो कभी टेलीविजन पर नहीं दिखाया गया था.

'मैं कश्मीर से हूं और कश्मीरी लड़की का रोल अच्छे से किया. मैं जब शो में थी तो वहां बहुत अच्छा माहौल था. सब लोग खुश रहते है. आस-पास का माहौल खुशनुमा था.' 

'सेट पर मेरे साथ कभी कुछ गलत नहीं हुआ. सभी लोग मेरे साथ अच्छे थे. हालांकि, शो के दौरान वहां मेरा कोई दोस्त नहीं बना. ना मैं किसी के टच में हूं.'

'पर हां इतना जरूर कहूंगी कि शो पर मैंने बहुत सारी अच्छी यादें बनाईं. पर अब मेरे पास किसी से बात करने का समय नहीं है.'