2 NOV
Credit: Instagran
मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना के लिए इस साल की दिवाली काफी खास और यादगार रही, क्योंकि इस बार एक्ट्रेस ने अपने नए घर में दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया है.
जी हां, चाहत ने नया घर खरीदा है. दिवाली के शुभ मौके पर एक्ट्रेस ने अपने नए घर में प्रवेश किया. अपने नए आशियाने में ही चाहत ने गृह प्रवेश के साथ दिवाली की पूजा भी की.
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए घर में दिवाली पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. दिवाली पर चाहत अपने दोस्तों संग पार्टी करती भी नजर आईं. उन्होंने नए घर की झलक भी दिखाई.
दिवाली के खास मौके पर नए घर में शिफ्ट होने की खुशी एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- नए घर में दिवाली मनाना काफी स्पेशल रहा.
घर खरीदने के अलावा चाहत ने एक क्यूट डॉगी भी खरीदा है, जिसके साथ उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें छाई हुई हैं. फैंस उन्हें नया घर खरीदने पर ढेर सारी बधाइंया दे रहे हैं.
चाहत की बात करें तो पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्ट्रेस का दो बार तलाक हो चुका है. वो अपनी दोनों बेटियों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं.