8 FEB 2025
Credit: Instagram
साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी करके फिर से घर बसा लिया है. पत्नी संग वो खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
दूसरी शादी के करीब 2 महीने बाद नागा चैतन्य ने अपनी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है.
नागा चैतन्य ने कहा कि वो और उनकी एक्स वाइफ समांथा तलाक के बाद लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं, मगर अभी भी दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं.
'रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट' में पहली पत्नी समांथा संग तलाक पर बात करते हुए नागा चैतन्य ने कहा- हम अपने तरीके से आगे बढ़ना चाहते थे. हमने अपने कारणों की वजह से ये फैसला लिया था.
हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं. हम अपने तरीकों से लाइफ में मूव ऑन कर रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि इससे ज्यादा और किस एक्सप्लेनेशन की जरूरत है.
समांथा संग तलाक पर नागा चैतन्य ने आगे कहा- मैं ग्रेस के साथ आगे बढ़ा हूं. उन्होंने (समांथा ने) भी ग्रेस के साथ मूव ऑन किया है. हम अपनी जिंदगी जी रहे हैं.
'मुझे फिर से प्यार मिल गया है. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरी लाइफ में हो रहा है, तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?'
'तलाक का फैसला बहुत सोच समझकर लिया गया था. मैं ये इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि मेरे लिए ये काफी सेंसिटिव टॉपिक है. मैं एक ब्रोकेन फैमिली से आता हूं. मैं एक टूटे परिवार का बच्चा हूं, इसलिए मुझे पता है कि इसका अनुभव कैसा होता है.'
'मैं कोई रिश्ता तोड़ने से पहले हजार बार सोचूंगा, क्योंकि मैं इसके नतीजों से वाकिफ हूं. तलाक का फैसला दोनों की सहमति से लिया गया था.'
'ऐसा नहीं है कि मुझे रिश्ते में रातोरात निराशा हुई. हां, मुझे तलाक का बुरा लगा, लेकिन हर चीज के पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता है.'
बता दें कि नागा चैतन्य और समांथा ने साल 2017 में शादी रचाई थी. लेकिन 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक लेकर अलग हो गए थे. तलाक के बाद नागा ने शोभिता से दिसंबर 2024 में दूसरी शादी रचाई थी.