सालों से GF संग लिवइन में एक्टर, करने जा रहा दूसरी शादी, तलाक के 2 साल बाद फिर बसाएगा घर!

1 Feb 2025

Credit: Instagram

एक्टर प्रतीक बब्बर के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. प्रतीक दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी कर रहे हैं. 

दूसरी शादी कर रहा एक्टर

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लव बर्ड्स प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने शादी के लिए साल का मोस्ट रोमांटिक दिन चुना है. जी हां, दोनों 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन शादी रचाकर पति-पत्नी बनेंगे. 

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि लव बर्ड्स की शादी काफी प्राइवेट तरीके से होगी. प्रतीक अपने बांद्रा वाले घर में ही सात फेरे लेंगे, जिसमें सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.

बता दें कि कपल ने 2 साल पहले सगाई की थी. अब दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हालांकि, कपल ने अभी अपनी शादी को कंफर्म नहीं किया है.

बता दें कि प्रतीक बब्बर की प्रिया बनर्जी से ये दूसरी शादी होगी. उनकी पहली शादी 2019 में सान्या सागर से हुई थी. मगर 4 साल बाद 2023 में दोनों का तलाक हो गया था. 

तलाक के बाद प्रतीक बब्बर को प्रिया बनर्जी में नया प्यार मिला. दोनों कई सालों से लिवइन में रह रहे हैं और अब शादी करके एक होने जा रहे हैं. 

बता दें कि प्रतीक बब्बर एक्टर राज बब्बर के बेटे हैं. वो 'जाने तू... या जाने ना' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.