20 सालों में इतना बदल गई TV की 'तपस्या', शॉकिंग है ट्रांसफॉर्मेशन, Video

23 Mar 2024

Credit: योगेन शाह

गुरुवार को टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई को मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया. 

इतना बदलीं रश्मि 

इवेंट में रश्मि देसाई व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू कलर की पैंट में दिखाई दीं. शर्ट-पैंट और ओपन हेयर में उनका लुक काफी कूल लगा.

इस बीच इंटरनेट पर एक्ट्रेस की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का एक वीडियो मिला है, जिसमें वो एकदम अलग नजर आ रही हैं. वीडियो 'ये लम्हे जुदाई के' फिल्म का है.

शाहरुख खान और रवीना टंडन स्टारर फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म से रश्मि ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने रवीना की छोटी बहन का रोल अदा किया था.

एक्ट्रेस का पुराना वीडियो देखकर आज की रश्मि सालों पहले वाली रश्मि से अलग नजर आती है. 

ट्रोन्ड फिगर में इतराती रश्मि को देखकर पता चल रहा है कि आज वो जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.

रश्मि का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन उनके कई चाहने वालों को सरप्राइज कर सकता है.

टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने खुद को जिस तरह निखारा है, उसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. 

अब रश्मि के नैन-नक्श, कॉन्फिडेंस सब बदल चुका है. उन्होंने थोड़ा वेट भी गेन किया है. अगर सालों बाद भी उनकी कोई चीज नहीं बदली है, तो वो है एक्ट्रेस की स्माइल. 

रश्मि के चेहरे पर आज भी वही मुस्कान रहती है, जो सालों पहले हुआ करती थी. बता दें कि रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत रीजनल सिनेमा से की थी.

2006 में उन्होंने 'रावण' सीरियल से टीवी डेब्यू किया. पर पहचान उन्हें 'उतरन' सीरियल ने दी. सास-बहू शोज के लिए अलावा वो 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शो भी कर चुकी हैं.