टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान ने 10 मई को बेबी बॉय का स्वागत किया था. डिलीवरी को 46 दिन बीत चुके हैं.
गौहर की बदली लाइफ
एक्ट्रेस ने इन 46 दिनों में करीब 13 किलो वजन कम कर लिया है. एक वीडियो गौहर ने शेयर किया है, जिसमें वह यह बता रही हैं.
दरअसल, वीडियो में गौहर अपने फिटनेस ट्रेनर को फोन लगाती दिख रही हैं. साथ ही चेहरे पर आए पसीने को पोंछ रही हैं.
एक्ट्रेस ने फुल मेकअप किया हुआ है और ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो कैप्शन में लिखा है- 13 किलो वजन घटा लिया. अभी और घटाना बाकी है.
"वजन घटाने के लिए बहुत पसीना बहाना पड़ता है. मैं न्यू मॉम हूं. ट्रेनर को कॉल लगा रही हूं."
"ट्रेनर की अभी मुझे कोई सर्विस नहीं चाहिए. क्योंकि न्यू मॉम घर का काम करके ही बहुत पसीना बहा लेती हैं."
बता दें कि गौहर और जैद ने अपने बेटे का नाम जेहान रखा है. इन्होंने फोटोज भी शेयर की थीं.
39 साल की उम्र में गौहर मां बनी हैं. जैद संग इनकी शादी साल 2020 दिसंबर में हुई थी.
दोनों की उम्र में 7 साल का गैप है. गौहर, जैद से बड़ी हैं. दोनों की लव मैरिज है.