'बच्चा संभालना बाएं हाथ का खेल है', कहने वाले ट्रोल्स पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा

26 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

39 साल की गौहर खान मई के महीने में बेबी बॉय की मदर बनी हैं. और बेटे की देखभाल में काफी बिजी रहती हैं. गौहर ने 2 महीने के अंदर काफी वजन कम कर लिया है. 

गौहर ने दिया ट्रोल्स को जवाब

लोगों का उन्हें देखकर कहना है रहा कि गौहर के साथ तो चमत्कार हो गया. बहुत आसानी से वह अपनी बॉडी शेप में वापस आ गईं. 

कुछ लोगों ने यह भी कहा कि गौहर के लिए बच्चा संभालना बाएं हाथ का खेल था. पति की भी उन्हें खूब मदद मिल गई. 

इसके साथ ही वह पब्लिक इवेंट्स में भी स्पॉट हुईं. जहां गौहर ने बताया कि वह बेबी को छोड़कर आई हैं और उनके पति उसकी देखभाल कर रहे हैं.

अब एक्ट्रेस ने इन्हीं ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में गौहर ने बताया है कि किस तरह लोग उन्हें ताने मार रहे हैं कि उनके लिए बच्चा संभालना बाएं हाथ का खेल है. 

गौहर कहती नजर आ रही हैं कि कितनी गधी थी मैं, कितनी बेवकूफ थी मैं. तभी मेरे साथ ये ,सब हो रहा है.

न्यू मॉम के लिए बच्चा संभालना बाएं हाथ का खेल नहीं होता. वह नींद पूरी नहीं कर पाती है. उसे जहां जगह मिलती है, वो सो जाती है और देख लो किस हालत में सोती है.

गौहर जिस तरह सोफे पर वीडियो में सो रही हैं, उससे पता चलता है कि वह आखिर कितना थकी रहती हैं.

साथ ही बच्चा संभालना उनके लिए तो क्या, किसी के लिए भी बाएं हाथ का खेल नहीं होता है.