टेलीविजन एक्टर करण कुंद्रा ने 11 अक्टूबर को गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ गोवा में अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
करण-तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए हैं, जो फैंस के बीच छा चुके हैं.
खास मौके पर सबसे पहले करण ने समंदर किनारे केक कट किया. इसके बाद दोनों ने शैंपेन और ललीज डिनर एंजॉय किया.
वहीं इंटरनेट पर इनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को गोवा की खूबसूरती के बीच चिल करते हुए देखा जा सकता है.
जन्मदिन पर करण ने अपनी गर्लफ्रेंड पर भर-भर कर प्यार लुटाया. कपल को रोमांटिक हुए देखा सकता है.
इसके बाद दोनों ने गाल पर एक-दूसरे को प्यार से Kiss भी किया. करण-तेजस्वी का रोमांटिक वीडियो लोगों का दिल जीत ले गया.
वर्कफ्रंट की बात करें, करण को हाल ही में थैंक्यू फॉर कमिंग में देखा गया. वहीं तेजस्वी जल्द ही झलक दिखला जा 11 होस्ट करती दिखेंगी.