3 April 2024
Credit: Social Media
टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश आखिर कब शादी करेंगे? इसका जवाब जानने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं.
यही वजह है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जिस महफिल में भी जाते हैं वहां उनकी शादी को लेकर चर्चा होने लगती है.
अब इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान करण से एक बार फिर तेजस्वी संग उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया.
इंटरव्यू के दौरान करण और उनकी को-एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस से कहा गया कि वो एक दूसरे के लिए मैट्रिमोनियल एडवरटाइमेंट बनाएं.
इसपर एरिका ने मजाक करते हुए कहा कि करण तो कभी शादी ही नहीं करना चाहते. लेकिन करण कुंद्रा इस बात पर चुप नहीं रहे.
करण ने एरिका की बातों के जवाब में कहा- वक्त बदलने में देर नहीं लगती. मेरे इंटरव्यू को गलत समझा जाता है.
करण ने आगे कहा- एक कपल के तौर पर हमारी अपनी जॉब है, लेकिन लगता है कि कुछ लोगों के पास काम नहीं है.
हम साथ बैठे होते हैं और लोग कहते हैं हमारा ब्रेकअप हो गया या फिर तेजस्वी ने किसी और से शादी कर ली. कुछ लोग कुछ ज्यादा ही फ्री हैं. लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.
वैसे करण कुंद्रा ने ये तो साफ कर दिया है कि वो तेजस्वी से शादी करके उन्हें अपना जरूर बनाएंगे, लेकिन शादी कब होगी अभी इसमें थोड़ा इंतजार है.
बता दें कि करण कुंद्रा 39 साल के हैं, जबकि तेजस्वी प्रकाश 30 साल की हैं. दोनों की उम्र में करीब 9 साल का फर्क है.