दूल्हा बनेगा ये सुपरस्टार हीरो, लेडी लव संग कर रहा शादी? बोला- सब अचानक...

13 March 2024

Credit: Karan Kundrra

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बी-टाउन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री और रोमांटिक अंदाज से फैंस को हमेशा इंप्रेस करते हैं.

कब शादी करेंगे करण?

अपने फेवरेट कपल करण और तेजस्वी को फैंस अब दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखना चाहते हैं. यही वजह है कि दोनों की शादी के चर्चे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

अब करण से एक बार फिर तेजस्वी संग उनकी शादी पर सवाल किया गया.  Filmibeat संग बातचीत में करण कुंद्रा से पूछा गया कि क्या वो तेजस्वी संग शादी करने वाले हैं?

इसके जवाब में करण अपने नए शो को बीच में लाकर मजाकिया अंदाज में बोले- मुझे लगता है कि जब मेरे शो तेरा क्या होगा लवली का सीक्वल बनेगा तब शो में मेरा कैरेक्टर शादी कर लेगा.

लेकिन फिर करण ने शादी पर सीरियस होकर जवाब दिया. उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता, क्योंकि मेरे साथ चीजें अचानक ही हो जाती हैं. 

करण आगे बोले- मैं फैंस के सारे रिएक्शन्स पढ़ता हूं. मुझे पता है फैंस मेरी शादी के लिए मैनिफेस्ट कर रहे हैं.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब करण कुंद्रा से शादी पर सवाल किया गया है. उनसे अक्सर इस बारे में पूछा जाता है और वो यही कहते हैं यही वक्त आने पर करेंगे. 

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो दोनों को बिग बॉस 15 में एक दूसरे से प्यार हुआ था.

शो से निकलने के बाद करण और तेजस्वी का रिश्ता और भी मजबूत हो गया है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग डेट नाइट या वेकेशन एन्जॉय करते नजर आते हैं.