दुल्हन बनने वाली हैं गोविंदा की भांजी, ब्राइडल शॉवर में मचाई धूम, भाई-भाभी संग किया धांसू डांस

20 April 2024

Credit: Arti Singh

गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आरती 25 अप्रैल को मुंबई बेस्ड बिजनेमसैन दीपक चौहान संग सात फेरे लेंगी. 

आरती का ब्राइडल शॉवर

शादी से पहले इन दिनों आरती के प्री-वेडिंग फंक्शन्स जोरों-शोरों से चल रहे हैं. हल्दी के बाद एक्ट्रेस का धांसू ब्राइडल शॉवर हुआ. 

आरती के ब्राइडल शॉवर में उनके भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह ने खूब धूम मचाई.

ब्राइडल शॉवर से आरती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस में होने वाली दुल्हनिया सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. 

आरती ने फंक्शन में स्पेशल केक काटा.  उनके चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ नजर आ रहा है.

आरती ने भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा संग भी जमकर डांस किया. एक्ट्रेस खुशी से झूमती नजर आईं. उनके ब्राइडल शॉवर के वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहे. 

आरती के ब्राइडल शॉवर में टीवी की दुनिया के कई सितारे पहुंचे. सभी ने होने वाली दुल्हनिया पर खूब प्यार लुटाया. 

हालांकि, आरती के प्री-वेडिंग फंक्शन में उनके मामा गोविंदा और उनका परिवार नहीं पहुंचा. अब भांजी की शादी में गोविंदा शामिल होंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.