शादी के 3 महीने बाद दूसरे हनीमून पर एक्ट्रेस? बिकिनी में छाई नई दुल्हन, Photos

10 JULY 2024

Credit: Social Media

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अप्रैल में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग ग्रैंड वेडिंग की थी. 

दूसरे हनीमून पर आरती?

शादी के बाद आरती पति संग हनीमून पर पेरिस गई थीं. उन्होंने हनीमून से कई पोस्ट शेयर किए थे.

हालांकि, आरती को हनीमून से लौटे हुए लंबा समय हो गया है. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर हनीमून की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.

तस्वीरों में आरती सिंह ब्लैक एंड व्हाइट स्टाइलिश बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. समंदर किनारे उन्होंने बिकिनी में कई किलर पोज दिए. 

बिकिनी में आरती का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन तस्वीरें देखकर कई लोग कंफ्यूज हो गए हैं. उन्हें लग रहा है कि आरती दूसरी बार हनीमून पर निकल गई हैं. 

लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, ये तस्वीरें आरती के पहले हनीमून की ही हैं, जिन्हें उन्होंने अब फैंस संग शेयर किया है. 

एक यूजर ने लिखा- ये हनीमून कभी खत्म नहीं होगा क्या? दूसरे ने लिखा- बस कर दो अब.

आरती की बात करें तो वो उड़ान, मायका, उतरन जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.