22 OCT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस दृष्टि धामी बेसब्री से अपने बच्चे के दुनिया में आने का इंतजार कर रही थीं. फाइनली उन्होंने ये गुडन्यूज सुना दी है.
39 साल की उम्र में एक्ट्रेस मां बन गई हैं. दृष्टि ने 22 अक्टूबर 2024 को बेबी गर्ल को जन्म दिया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर क्यूट वीडियो के साथ बेबी के आने की न्यूज दी. लिखा कि उनकी बेटी स्वर्ग से सीधे उनके दिलों में आई है.
उनकी जिंदगी का ये नया चैप्टर शुरू हुआ है. पेरेंट्स बनने के बाद दृष्टि और उनके पति नीरज खेमका की खुशी की ठिकाना नहीं है.
सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं. दृष्टि ने अभी बेबी का फेस रिवील नहीं किया है.
एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में बच्चे को जन्म दिया है. हाल में उन्होंने डिलीवरी लेट होने की परेशानी भी बताई थी.
दृष्टि ने वीडियो शेयर लिखा था- 41 हफ्ते हो गए, पर अब भी नहीं. बेबी अब सही में मुझे परेशान करने लगा है. उन्होंने बच्चे का इंतजार कर थकने की बात कही थी.
अब एक्ट्रेस की जिंदगी में उनकी नन्ही परी का आगमन हो चुका है. वो शादी के 9 साल बाद मां बनी हैं. 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका से उन्होंने शादी की थी.
दृष्टि ने टीवी शो 'दिल मिल गए', 'गीत', 'मधुबाला', 'एक था राजा एक थी रानी', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में काम किया है. वो ओटीटी शोज में भी दिखी हैं.