17 DEC 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पिछले साल अक्टूबर में दूसरी शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने तलाक बाद अपने खास दोस्त सलीम करीम को हमसफर बनाया था.
सबसे खास बात ये थी कि दूसरी शादी में एक्ट्रेस का बेटा साए की तरह उनके साथ रहा. निकाह के वक्त बेटा मां का हाथ थामे रहा और इमोशनल भी होता नजर आया था. दुनियाभर के लोगों ने इस मोमेंट को खूबसूरत बताया था.
अब माहिरा ने खुद अपनी शादी इस खूबसूरत और इमोशनल मोमेंट पर बात की है. BBC एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में माहिरा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.
दूसरी शादी में मिले बेटे के सपोर्ट को एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ का सबसे खूबसूरत पल बताया. बेटे के बारे में बात करते हुए माहिरा इमोशनल भी हो गईं.
अपनी शादी के खूबसूरत पलों के बारे में बात करते हुए माहिरा बोलीं- ऐसा लगा जैसे ऊपरवाले ने सबकुछ एक साथ रख दिया हो और मुझे आशीर्वाद देकर कहा हो 'यह तुम्हारे अच्छे कामों के लिए है. वो पल मुझे ऐसा ही लगा.'
मैं लगातार अल्हम्दुलिल्लाह (अल्लाह का शुक्र) कह रही थी. यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल था, क्योंकि मैंने हमेशा अपनी जिंदगी में यही ख्वाहिश की थी मैं और अजलान (माहिरा का बेटा) एक साथ रहें.
माहिरा ने आगे कहा- मुझे अपने बच्चे पर बहुत गर्व है. मैं चाहती थी कि वो (अजलान) शादी-निकाह के वक्त मेरे साथ रहे और उसने ऐसा ही किया.
माहिरा खान के दूसरे पति सलीम करीम पाकिस्तान के एक बड़े बिजनेसमैन हैं. पति संग एक्ट्रेस खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
बता दें कि माहिरा की पहली शादी 2007 में अली असकरी से हुई थी. लेकिन 2015 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. इस शादी से माहिरा का बेटा है अजलान, जो अब 15 साल का हो चुका है.
करियर की बात करें तो पाकिस्तानी सिनेमा के साथ इंडिया में भी माहिरा काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने साल 2017 में शाहरुख खान संग फिल्म रईस से बॉलीवुड डेब्यू किया था.